2025 के जुलाई महीने के लिये परमेश्वर का प्रतिज्ञा वचन
- revelationofgrace9
- 30 जून
- 2 मिनट पठन
"प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह से हमारे नगरों और खेतों (अर्थात सभी क्षेत्रों ) में धन्य/आशीषित होने का महीना।"

प्रभु यीशु मसीह के नाम में शालोम! मेरे मित्रों। हमारे परमेश्वर पिता का धन्यवाद हो कि उन्होंने अब तक जितने भी वायदे हमसे किये हैं, उन सारे वायदों को हमारी कल्पना से कहीं अधिक बढ़कर हमारे जीवनों में पूरा किया है, इसलिये हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह को ही सारी महिमा!
पिता परमेश्वर जुलाई 2025 के महीने में इस वचन के आशीषों को हम पर खोल रहे हैं -
"धन्य हो तू नगर में, धन्य हो तू खेत में।" (व्यवस्थाविवरण 28:03)
जैसा कि मैं परमेश्वर के जीवित वचनों को सिखाते समय अकसर कहता हूँ कि पिता परमेश्वर का सबसे अधिक पसंदीदा काम कुछ है तो, वो है अपने बच्चों को हर दिन - हर पल आशीषित करते रहना और इसका प्रमाण हमें परमेश्वर द्वारा दिये गये इस महीने के प्रतिज्ञा वचन में भी स्पष्टता से दिखाई पड़ता है।
हम जिस भी गाँव या शहर में रहते हैं, हमारे जितने भी खेत-खलिहान हैं (खेत-खलिहान अर्थात हमारी नौकरी-व्यापार या हमारे काम करने का कोई भी क्षेत्र), हमारे हर दिन के चलने-फिरने के स्थानों में इस जुलाई महीने में हम और अधिक आशीषों को फलते हुए देखने जा रहे हैं।
तो आइए हम, परमेश्वर पिता द्वारा इस महीने के दिये गये प्रतिज्ञा वचन को विश्वास के साथ थाम लें, जो निश्चय ही प्रभु के अनुग्रह से इस महीने हम सभी लोगोंं के जीवनों में पूरा होने जा रहा है।
आइये प्रार्थना करें-
धन्यवाद परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह इस जुलाई के महीने में ले पहुँचाने, अब तक के सारी आशीषों और भलाईयों के लिए और व्यवस्थाविवरण 28:03 के अदभुत सामर्थी वचनों को देने के लिए भी आपका धन्यवाद।
प्रभु यीशु मसीह आपके ही सामर्थी नाम से मैं इन अदभुत वचनों के अनुग्रह-आशीषों और आपकी ओर से नई बातों के प्रगटिकरण होने के अदभुत अनुग्रह को ले लेता/लेती हूँ, और निश्चय ही मेरे जीवन के सभी बातों से आपको ही महिमा मिलने के लिए, पवित्र आत्मा द्वारा इन बातों का प्रकटीकरण होने में आप मेरी सहायता करते जाएँगे।
सारी आदर और महिमा आपको ही देता/देती हूँ, प्रभु यीशु मसीह आपके ही सामर्थी नाम में आमीन।
Comments